अशान्ति फैलाने वालो व असामाजिक तत्वो के विरूद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अशान्ति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, वारण्टी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं अवैध शस्त्रों की बरामदगी तथा अवैध शराब के निष्कर्षण ,बिक्री व परिवहन के विरूद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिसके परिपेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 118 अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया। जिसमें अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 280 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए तथा करीब 3,000 ली0 लहन नष्ट किया गया। अभियान के तहत वांछित/वारंटी के 38 अभियुक्तों, निरोधात्मक कार्यवाही में कुल 65 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अशांति फैलाने वाले व अराजक तत्वो के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करते हुए इस अभियान को जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form