करनैलगंज/गोण्डा - समाजवादी पार्टी की युवजनसभा के प्रदेश सचिव अभिषेक गोस्वामी ने करनैलगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह के समर्थन में आहुत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल भ्रष्टाचार हुआ है जनता के द्वारा मिल रहे जनसमर्थन को देखकर भाजपा के प्रत्याशी व भाजपा नेता बौखलाये हुए हैं। 5 साल सत्ता में रहने के बाद में भी योगी बाबा की सरकार लोगों के बीच में काम की जगह सिर्फ अब जय श्रीराम नाम के नारे का सहारा ले रही है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी अपने वचन पत्र को लोगों के बीच में रखने का काम कर रही है जिसे आम जनता को खूब पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ़्त शिक्षा, फ़्री लैपटॉप, आईटी सेक्टर में 22 लाख रोज़गार,
युवाओं की तरक़्क़ी के साथ ही समाजवादी सरकार बनते पुरानी पेन्शन बहाल होगी तथा किसानों को छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलायी जायेगी। इस मौके पर शिवाकांत गोस्वमी, राजू इदरिशी,विजय बाबा, रामधान गोस्वमी, सुनील सिंह, अवधराज गोस्वमी, दीपक, अंकित तथा चंदर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda