करनैलगंज/गोण्डा - विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है,हाइवे तथा बड़े चौराहों साथ ही साथ पुलिस कस्बा स्थित छोटे छोटे चौराहों पर भी कड़ीं निगरानी रख रही है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान नगर के बस स्टॉप, मौर्य नगर चौराहा सहित अन्य कई स्थानों पर पुलिस ने आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की और सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को हटवा कर वाहन चालकों को सड़क पर वाहन न खड़े करने के सख्त निर्देश दिये। इस दौरान चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा,उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह व बड़ी संख्या में महिला व पुलिस आरक्षी मौजूद रहे।
Tags
Gonda