गोंडा-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह के द्वारा हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय अहिरन पुरवा के समस्त स्टाफ उपस्थित पाए गए। विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का कार्य लेआउट के उपरांत का रुका हुआ पाया गया । निर्माण प्रभारी चंद्रिका सिंह को अतिरिक्त कक्षा कक्ष को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया । प्राथमिक विद्यालय सुदईपुरवा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 24 सितंबर 2021 से बंद पाया गया तथा कक्ष में खिड़कियां अद्योमानक में लगी पाई गई निर्माण प्रभारी साहब शरण का वेतन बाधित करते हुए एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण मानक अनुरूप कराते हुए उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर में सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए जिनका वेतन /मानदेय बाधित करते हुए अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर खंड शिक्षा अधिकारी के से कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कम्पोजिट विद्यालय वरवालिया कुर्मी में शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। बीएसए के द्वारा सभी निर्माण प्रभारियों को अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण 31 मार्च 2022 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किए।
Tags
Gonda