गोंडा - नवावगंज थाना क्षेत्र में कल शाम दलित बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए तेजी से कार्यवाही में जुड़ गयी है। मिल रही जानकारी के अनुसार एसओजी,सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस की टीम अपराधी को पकड़ने के लिए भ्रमण पर थी इसी दौरान अपराधी महेश पुलिस को देखकर पुलिस से बचने के लिये अपने एक साथी के साथ गन्ने के खेत में घुस गया तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को देखकर अपराधी महेश भागकर गन्ने के खेत में घुसकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा तो जवाबी कार्रवाई में बदमाश महेश को गोली लगने से वह घायल हो गया । जिससे जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है। पुलिस की पूरी टीम उसके साथी को पकड़ने के लिए लगी हुई है और इस कामयाबी के लिये पुलिस टीम के लिए ₹50000 का इनाम की घोषणा की गयी है।
Tags
Gonda