करनैलगंज: गाँव दिखे तीन अजगर,ग्रामीण भयभीत

करनैलगंज/गोण्डा - तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक साथ निकले तीन अजगर को देखकर ग्रामीण भयभीत हो उठे। शनिवार को करनैलगंज थानाक्षेत्र के नरायनपुर माझा के पूरे अंगद पुरवा गांव में बने शिव मन्दिर के बगल में एक साथ तीन अजगर एक साथ दिखायी पड़े जिसमें एक बड़ा विषैला अजगर व उसके साथ दो छोटे अजगर निकले जिन्हें देखते हुये ग्रामीणों के रेंगटे खड़े हो गये। ग्रामीणों द्वारा वन दरोगा से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनका फोन पहुँच से बाहर बताने के कारण उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form