गोण्डा - जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो जनसभाओं को संबोधित किया। पहली जनसभा गोंडा जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई जहां जिले की 5 विधानसभा मनकापुर, गोंडा सदर, मेहनौन, तरबगंज और गौरा के प्रत्याशियों के समर्थन में अखिलेश यादव ने जनसभा की तो वहीं कर्नलगंज बाजार के रामलीला मैदान में अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह, कटरा बाजार से सपा प्रत्याशी बैजनाथ दुबे के समर्थन में वोट मांगा। अखिलेश यादव ने मंच से घोषणा पत्र दोहराया तो सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। वही भाजपा पर जमकर निशाना साधा भाजपा के नेताओं और मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसा और इस बार सपा की सरकार बनने पर देश में प्रदेश में विकास की गंगा बहाने की बात कही। मंच से बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से भाजपा के नेता ठंडे पड़ गए हैं और चौथे चरण के वोट से सुन्न हो जाएंगे। वहीं अखिलेश ने कहा की पास जाकर प्रचार करने वाले भाजपा नेता अब दूर से ही प्रचार कर रहे हैं और भाजपा के बड़े नेता थूक लगाकर पर्चा बांट रहे हैं। पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा की मुख्यमंत्री कह रहे हैं हमने लैपटॉप दिया जब से लैपटॉप का स्टेटमेंट दिया है तब से जनता लोटपोट हो रही है। अखिलेश ने कहा की चौथे चरण में सपा की लहर चल रही है वहीं भाजपा ने जनता को लगातार धोखा दिया है और भाजपा के नेता हैं तो बड़े नेता बड़ा झूठ बोले हैं जो सबसे बड़े हैं वो सफेद झूंठ बोल रहे हैं। अखिलेश ने अपने ऊपर लगाए आरोप आरोप का जवाब देते हुए कहा कि वह 12 बजे सो कर उठते हैं तो बाबा के पर धुंआ निकलता दिखता है आवास में बने काले धब्बों को मिटाने के लिये पुताई करने वाले उसे साफ करने पहुंचे हैं। अखिलेश ने कहा की जिनका परिवार नहीं होता वो परिवार का दर्द नहीं जानते। इस लाकडाउन में लाकडाउन सिंह पैदा हुआ है और नोटबन्दी में खजांची पैदा हुआ था। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने युवाओं को बेरोजगार किया है और 750 किसानों की जिंदगी निगल ली। किसान आंदोलन में 750 किसान शहीद हुए भाजपा ने फांसी तक नहीं मांगी। अखिलेश ने कहा कि भाजपा एबीसीडी पढ़ने में तो हमने भी कह दिया है की काका गए हैं तो बाबा भी जाएंगे अखिलेश ने साफ किया की काका मतलब काला कानून। सपा सुप्रीमो ने भ्रष्टाचार पर वार करते हुए कहा की यादव का भाई यादव हो सकता है तो मोदी का भाई मोदी भी तो हो सकता है। अखिलेश ने कहा की पहली बार ऐसा लग रहा है की जनता चुनाव लड़ रही है और इस बार साइकिल नहीं साइक्लोन चल रहा है। इस बार सरकार बनेगी तो नौकरी मिलेगी पेपर लीक नहीं होगा। उन्होंने बगैर नाम लिये कहा कि छोटे छोटे माफियाओं से मत डरिये इनका जमकर मुकाबला कीजिये।अखिलेश नें मंच से जिले के सातों प्रत्याशियो को जिताने की पुरजोर अपील की।
Tags
Gonda