करनैलगंज/गोण्डा- बुधवार को रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान पूर्व मन्त्री व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव के सामने बहुत बड़ा प्रस्ताव रखकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। उन्होंने निवर्तमान विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के दोनों सुपुत्रों कुँवर शारदेनमोहन व वेंकटेश मोहन को अखिलेश यादव के सामने पार्टी में शामिल कराने के साथ ही साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने मंच से ही आगामी लोकसभा 2024 के लिए उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रख दिया तो वहाँ मौजूद कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव,योगेश प्रताप व लल्ला भैया जिन्दाबाद के नारे लगाकर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
प्रदेश में करनैलगंज का अलग स्थान होना चाहिए- शारदेन
इस दौरान मंच पर मौजूद लव कुश नाम से विख्यात हो चुके शारदेन मोहन व वेंकटेश मोहन ने जनता का अभिवादन किया । और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुखातिब होते हुए कहा कि यदि आपके नेतृत्व में प्रदेश मेंं समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हमारे करनैलगंज का पूरे प्रदेश में अलग स्थान होना चाहिए। वहीं पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के प्रस्ताव पर हां में हां मिलाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शारदेन मोहन को हर तरीके से सहयोग करने और चुनाव लड़ाने की का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, जगपाल सिंह, फहीम अहमद उर्फ पप्पू,मसूद आलम खान,चंद्रेश प्रताप सिंह, कामेस प्रताप सिंह, हर्षित सिंह सूर्यवंशी,गणेश पाण्डेय,आजाद सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह, मो.अजीज,लक्ष्मी शंकर तिवारी, गब्बू सिंह प्रधान, लल्ला सिंह प्रधान, प्रमोद सिंह पूर्व प्रधान,सुनील सिंह, चन्दर सिंह, राजेश सिंह, नजीर इंडियन, यावर हुसैन मुन्ना, जमील अहमद प्रधान,राजेश सिंह प्रधान,अजय सिंह,पवन सिंह,कक्कन महराज प्रधान,भीषम यादव प्रधान सहित हजारों की तादात में लोग शामिल रहे।
Tags
Gonda