गोण्डा - जिले के नबाबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की जलकर मौत हो गयी, घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मामला नबाबगंज थाना क्षेत्र के जफरापुर गाँव का है मिली जानकारी के मुताबिक जफरापुर गांव निवासी राम चंदू चौहान अपने खेत की रखवाली के लिये खेत मे मचान बनाकर वहीं रहकर खेत की रखवाली कर कर रहा था तथा उसकी मां भी वहीं बगल में खेत की रखवाली के लिये रह रही थी। बताया जा रहा है कि रात्रि में मां बेटे ने वहीं खाना भी खाया । लेकिन रात्रि के वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से जलकर उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर नबाबगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु गोण्डा भेज दिया।
Tags
Gonda