सपा की लेट की तैयारी कहीं गोंडा में पड़ ना जाए भारी

गोंडा - आपको बता दें गोंडा में विधानसभा चुनाव के लिए जहां सभी राजनीतिक दलों ने  विधानसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है और उनके उम्मीदवार क्षेत्र में बराबर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं वहीं समाजवादी पार्टी में जिले की 4 विधानसभा सीटों को लेकर अभी मंथन चल रहा है जिसे लेकर संभावित प्रत्याशियों के साथ मतदाता भी पशोपेश में है कि आखिर यहां क्या होने वाला है?
गोंडा जनपद की 7 विधानसभा सीटों पर इस बार काफी घमासान होने की उम्मीद है जहां मुख्य मुकाबला हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग सपा और भाजपा के बीच होने की संभावना जताई जा रही है , वहीं भाजपा ,कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी ने अपने- अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है और लगातार क्षेत्र में प्रत्याशी दिन रात एक किए हुए हैं ऐसे में नामांकन के 4 दिन बीत जाने के बाद भी जिले की 4 विधानसभा सीटों मनकापुर, मेहनौन, तरबगंज और गौरा में समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी के चयन को लेकर अभी भी उपापोह में दिख रही है ,जहां मनकापुर व गौरा सीट पर मनकापुर राजघराने के वर्चस्व को लेकर तना तनी मानी जा रही है वहीं जिले की तरबगंज सीट पर भी पूर्व कैबिनेट मंत्री  स्व. पंडित सिंह उपविजेता रहे हैं उनके परिजनों को लेकर भी प्रत्याशी चयन में पार्टी नेतृत्व के उलझे होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है, शायद इन्हीं कारणों की वजह से समाजवादी पार्टी का  शीर्ष नेतृत्व अभी कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है। वही राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है टिकट वितरण  को लेकर चल रही लेटलतीफी कहीं समाजवादी पार्टी पर भारी न पड़ जाए, जहां अन्य दलों के लोग अपनी पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और कल बसंत पंचमी के  शुभ मुहूर्त को देखते हुए जिले के कई दिग्गज प्रत्याशी नामांकन की तैयारी में है ऐसे में समाजवादी पार्टी के उपरोक्त चारों विधानसभाओं के संभावित प्रत्याशी अपने टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति में है और टकटकी लगाकर सपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर देख रहे हैं। यही असमंजस और पार्टी की लेटलतीफी कहीं समाजवादी पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित ना हो जाए। अगर सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी इन चारों विधानसभाओं में शीघ्र ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form