एसपी ने तरबगंज/कर्नलगंज के महिला संबंधी अपराधो के विवेचको को दिया कड़ा निर्देश

गोण्डा - गुरुवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करने के परिपेक्ष्य में 363, 366भादवि0, दुष्कर्म व पास्को एक्ट के मुकदमों से संबंधित सर्किल तरबगंज व करनैलगंज के विवेचकों के साथ गोष्ठी की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मुकदमों की प्रगति के संबंध में संबंधित विवेचको से जानकारी की तथा विवेचकों को वादी को विश्वास में लेते हुए विवेचना करते हुए वांछित अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व अपहृताओं की बरामदगी कर मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया साथ ही गंभीर/ संवेदनशील प्रकरणो में संबंधित क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में लंबित समस्त मुकदमों के विधिक निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए । विगत 3 माह में सर्किल तरबगंज के विवेचको द्वारा 04 अपहृताओ तथा सर्किल करनैलगंज के विवेचकों द्वारा 03 अपहृताओ को सकुशल बरामद किया गया । साथ ही पुलिस अधिक्षक ने गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने वाले विवेचकों की प्रशंसा भी की। उक्त गोष्ठी में सर्किल तरबगंज व करनैलगंज के महिला संबंधी अपराधों के समस्त विवेचकगण, पेशकार पु0अ0 मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form