(पुलिस और ग्रामीणों के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच तनाव बरकरार, ग्रामीणों में आक्रोश) कर्नलगंज गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटरा बाजार अन्तर्गत रविवार को मतदान के दिन ग्राम मैजापुर हाता मुख्तारगंज में पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान निर्वाचन कर्मियों और ग्रामीणों के बीच शुरू हुए विवाद को लेकर कटरा बाजार पुलिस के बीच काफी नोक झोंक होने के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है और तनाव बरकरार है । मामला थाना क्षेत्र कटराबाजार के मैजापुर हाता मुख्तारगंज का है, जहां ग्रामीणों का आरोप है कि बूथ पर पीठासीन अधिकारी द्वारा बीजेपी के पक्ष में मतदान कराया जा रहा था। जिसका मौजूद बूथ एजेंट और ग्रामीणों ने विरोध किया तो पीठासीन अधिकारी ने वर्ग विशेष के मतदाताओं प्रति अभद्र टिप्पणी की। जिससे विवाद शुरू हुआ। जिस पर पुलिस ने लोगों को दौड़ा दौड़ा कर घर में घुसकर पीटा । जिसमे 3 लोग घायल बताए जाते हैं। जिनके शरीर पर गहरी चोटें आई है। वहीं थानाध्यक्ष सुधीर सिंह का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने माइक्रो ऑब्जर्वर को धमकी दी और सीआरपीएफ जवान को सरकार बनने पर देख लेने की धमकी दी जिससे इकठ्ठा हुई भींड़ को तितर-बितर करने के लिए लोगों को दौड़ाया गया है। वहीं एक बूथ एजेंट आमिर ख़ान को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया है। हालांकि इस मामले से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है और तनाव बरकरार है।