करनैलगंज/गोंडा - तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दूसरा गम्भीररूप से घायल हो गया, जिसे लखनऊ रेफर किया गया। दुर्घटना करनैलगंज- लखनऊ हाइवे स्थित भुलियापुर पुल के पास हुई। बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र से मतदान कर वापस आ रहे दानापुर निवासी बाइक सवार विनोद कुमार वर्मा 32 और दीपू वर्मा 27 वर्ष को कार ने इतनी तेज टक्कर मारी कि कार कुछ दूर गढ्ढे में जा गिरी और बाइक सवार दीपू की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया वही कार भी कुछ दूरी पर जाकर गड्ढे में पलट गई। वहीं कार चालक के बारे में अभी कोई पता नहीं चल सका है। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए करनैलगंज सीएचसी भेजवाया गया है। उन्होंने दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Gonda