कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत दोनों विधानसभा क्षेत्रों कर्नलगंज और कटराबाजार में छिटपुट वारदात के बीच रविवार को चुनावी सरगर्मियों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जहां सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी कतार देखी गई और लोगों में काफी उत्साह दिखाई पड़ा। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव 2022 में कर्नलगंज विधानसभा से नौ प्रत्याशी और क्षेत्र कटरा बाजार से कुल नौ प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। दोनों क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं के अलावा पूरा क्षेत्र शांतिपूर्ण रहा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा बाजार विधायक बावन सिंह की शिकायत पर कटरा बाजार के कद्दावर ब्राह्मण नेता भवानी भीख शुक्ल को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। जिससे यह खबर पूरे क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से फैल गयी। राजनीति जानकारों की माने तो इसका असर चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।जबकि दूसरी घटना विधानसभा क्षेत्र कटराबाजार क्षेत्र के हलधरमऊ के चौरी चौराहा व बटौरा बख्तावर सिंह के पास की बताई जाती है जहां पर बसपा प्रत्याशी विनोद कुमार शुक्ल की गाड़ी पर अराजक तत्वों के पथराव किये जाने का मामला सामने आया। जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे सवार लोग बाल बाल बच गए। उम्मीद वार विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि विरोधी बौखलाए हुए है उन्होंने हमारी गाड़ी पर पथराव किया उसमे हम नही थे।पथराव में अज्ञात लोग शामिल थे। साथ ही मतदान के दिन क्षेत्र में कई जगह छुटपुट घटनाएं और कई मतदान केंद्रों पर मारपीट की घटनाएं होने की सूचना है। इसी क्रम में कटरा विकासखण्ड के गौरवा जानीपुर बूथ संख्या 207 पर दोपहर बाद दो पक्षों में बहस होने के बाद मारपीट की घटना हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए और कई लोगों का सर भी फूट गया इस अफरातफरी के माहौल में कुछ देर मतदान प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की टीम ने कई लोगों को हिरासत में लेकर सुचारू रूप से मतदान शुरू कराया। बहरहाल सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है जो आगामी 10 मार्च को खुलेगा।