बीएसए के औचक निरीक्षण से विभाग में खलबली, गैरजिम्मेदारों पर कार्यवाही की लटकी तलवार


गोंडा- सोमवार को तेज तर्रार बीएसए आर पी सिंह द्वारा कटरा बाजार शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में कम्पोजिट विद्यालय मंगुरही में दो पोलिंग बूथ हैं जिसमें ए०एम०एफ० (मूलभूत सुविधाएं )उपलब्ध पाई गई है।डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में पैसा पहुंचाने हेतु 65 बच्चों के अभिभावक आधार अनसीडेड पाया गया।बीएसए के द्वारा सभी शिक्षकों को यह दायित्व सौंपा कि तीन दिन के भीतर शत-प्रतिशत आधार सीड कराएं ।कम्पोजिट विद्यालय बढ़ई पुरवा में ए०एम०एफ० संबंधी सभी सुविधाएं पूर्ण हैं निरीक्षण के दौरान 3 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए । जिनका वेतन बाधित करते हुए अपना जवाब तीन दिवस के भीतर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय डफाली पुरवा में केवल एक शिक्षक कार्यरत हैं जिन्हें आज अवकाश पर बताया गया ।परिसर के साथ प्राथमिक विद्यालय डफालीपुरवा संचालित है जिसमें तीन शिक्षक व एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं प्रधानाध्यापक को कठोर चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया है कि अवकाश की स्थिति में प्राथमिक विद्यालय का ऑनलाइन प्रभार देकर जाएं तथा प्राथमिक विद्यालय डफाली पुरवा के अध्यापकों को निर्देशित किया कि एकल अध्यापक वाले विद्यालय संचालन में सहयोग प्रदान करें| प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौना निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए। किंतु छात्र संख्या शून्य थी शिक्षकों को कठोर चेतावनी देते हुए यह निर्देश दिया गया है कि अगले तीन दिवस के भीतर बच्चों की उपस्थिति की सेल्फी व्हाट्सएप के माध्यम से बी एस ए को भेजें। प्राथमिक विद्यालय परसौना द्वितीय निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। बीएसए ने  प्रधानाध्यापिका का माह फरवरी का वेतन बाधित करते हुए तीन दिवस के भीतर  खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form