करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज में स्थित कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटों स्काउट प्रतिभागियों ने वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी एंव रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने सभी को 27 फरवरी को मतदान के दिन शत शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर एनसीसी मेजर राजाराम, स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव, शिक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह, सतेन्द्र नाथ मिश्र, अनुपम मिश्र, अशोक शुक्ल, टीएन दूबे, अदीप सिंह, आशाराम सहित कालेज के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
Tags
Gonda