करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। टीबी के रोगियों को चिन्हित करने व ठीक हुए मरीजों के डेटा सत्यापन के लिए जिले से 15 टीमें गठित की गई हैं। जो घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान के लिए सैंपल ले रही हैं।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ के अंतर्गत ग्राम निंदूरा में टीबी खोजी टीम ने डोर टू डोर सर्वेक्षण किया। इस टीम में वालंटियर के रूप में मोहम्मद अरशद, मोहम्मद असलम व रुस्तम खान व सुपरवाइजर के रूप में वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक राहुल कुमार तिवारी शामिल रहे। सीएचसी अधीक्षक संत प्रताप वर्मा, डीपीसी विवेक शरण श्रीवास्तव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ.उमर अकील के द्वारा लगातार टीमों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सीएमओ डॉ राधेश्याम केसरी ने बताया कि क्षय रोगियों के सत्यापन के लिए जिले से 15 टीमें लगाई गई हैं। गोंडा को नेशनल सर्टिफिकेट के लिए टॉप टेन जनपदों में चुना गया, टीमों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा।
Tags
Gonda