गोण्डा - आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने को लेकर रिटर्निंग आफिसर गौरा/एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती ने क्षेत्राधिकारी संजय तलवार व थानाध्यक्ष खोड़ारे तथा एफएसटी टीम के साथ दूरस्थ धर्मदासपुर बैरियर में गोंडा-छपिया बॉर्डर पर टीम द्वारा बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम मनकापुर ने बताया कि बैरियर चेकिंग में कुल 167 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें कुल 31 हजार 500 रूपए का मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जुर्माना किया गया। इसके अलावा गौरा में संपूर्ण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान 57 हजार 800 रूपए की धनराशि का जुर्माना किया गया एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सभी को कड़ाई से निर्देशित किया गया। एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश ने विधानसभा गौरा अन्तर्गत लगाई गई सभी प्रकार टीमों को प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
Tags
Gonda