करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज तहसील में आज अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हो गया। काफी गर्मागर्मी के माहौल में सम्पन्न हुए चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह अध्यक्ष पद पर विजयी हुये तो वहीं बाबादीन मिश्रा महामंत्री पद के लिये चुने गये। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिये गोपाल तिवारी,रामतेज तिवारी तथा सुशील कुमार सिंह मैदान में थे । बुधवार को हुये चुनाव व मतगणना के बाद सुशील कुमार सिंह 63 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुये जबकि रामतेज तिवारी 58मत मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे। महामन्त्री पद के लिये बाबादीन मिश्रा ,ओपी यादव,रामबाबू पाण्डेय तथा फौजदार चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें बाबादीन मिश्रा 60 मत पाकर विजयी हुए तो वहीं ओपी तिवारी 59 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहे।
Tags
Gonda