करनैलगंज/गोण्डा- धर्म रक्षा सेतु द्वारा माता सीता का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
गुरुवार को सीता जयंती के अवसर पर नगर के ठठराही बाजार स्थित श्री बालाजी मंदिर पर धर्म रक्षा सेतु के कार्यकर्ताओं द्वारा भजन कीर्तन और हवन आदि करके माता सीता का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुंदरकांड के पाठ से हुआ। तत्पश्चात जगत कल्याण के भाव लेकर सीता माता की स्तुति की गयी। धर्म रक्षा सेतु के संस्थापक आयुष सोनी, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती जूली सोनी एवं मंदिर के मुख्य पुजारी लोकेश कुमार मिश्रा ने सीता नवमी का महत्व बताते हुए सीता माता के जीवन से महिलाओं को प्रेरणा लेने की अपील की। ठठराही बाजार की महिलाओं ने सीता माता की भक्ति में लीन होकर कई मनमोहक भजन भी प्रस्तुत किये एवं सीता माता का सोलह श्रृंगार किया और अपने सदा सुहागन होने का वरदान भी मांगा। मुख्य पुजारी के निर्देशन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बड़े भक्ति भाव से माता सीता की आरती की और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर धर्म रक्षा सेतु के पदाधिकारी अंकित जायसवाल, तनिष्क चौरसिया, विमल मिश्रा, आभाष सोनी, अमित कौशल, रुद्र प्रताप सिंह, संतोष साह, उत्कर्ष वैश्य आदि मौजूद रहे।
Tags
Gonda