गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरो/लूटेरों/नकबजनों/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 24.02.2022 को थाना को0 नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद लैपटाप, 01 अदद बड़ा वीडियों कैमरा सोनी, 02 अदद फोटो कैमरा निकोन, 02 अदद छोटा वीडिया कैमरा पैनासोनी, 02 अदद छोटा फोटो कैमरा कोडैक एव कैनन, 02 अदद फ्लैस लाइट, 02 अदद बैट्री वीडियों कैमरा व 19300 रू0 नगद बरामद किया गया। बरामद समान व नगदी के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 20.02.2022 की रात्रि थाना को0 नगर क्षेत्र के लवली स्टूडियों, दिनांक 22.02.2022 की रात्रि थाना को0 नगर क्षेत्र स्थित एच0जे0 रिटेल नाम की दुकान से चोरी किया था। पकड़े गए अभियुक्त शातिर अपराधी है जिनका बड़ा अपराधिक इतिहास है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
Tags
Gonda