गोण्डा - आज मतदान के पांचवे चरण में जहाँ एक तरफ युवा मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया वहीं कुछ दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का हौसला देखने लायक रहा। एलबीएस महाविद्यालय गोण्डा में शिवानी 18 वर्ष ने पहली बार मतदान किया तो वही नारायणपुर मांझा की रहने वाली 106 बसंत देख चुकी निराला ने लोकतंत्र के मजबूती के लिये मतदान कर अपने अथाह उत्साह का संदेश दिया। वही मेहनौन के अंबिका 95 वर्ष ने वोट डाला तो कर्नलगंज के नारायणपुर विधानसभा के बूथ संख्या दो पर दिव्यांग जगन्नाथ 95 ने भी बड़े जोश के साथ अपने मत का प्रयोग किया । कटरा वीरपुर के बुजुर्ग सुबराती व जहूर ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं एक दिव्यांग को डीएम व पुलिस अधीक्षक ने व्हीलचेयर से मतदान करने आए के साथ फोटो खिंचवाई और उसे प्रोत्साहित किया। वही नगर पालिका करनैलगंज में बनाए गए पिंक बूथ पर भी महिलाओं ने सेल्फी ली तो कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के हलधर मऊ ब्लाक के ग्राम पड़रिया गांव निवासी मोहम्मद रिजवान की नवविवाहित पत्नी तबस्सुम बानो ने पहली बार मत का प्रयोग किया। जहाँ मतदान में एक ओर युवाओं की हिस्सेदारी चर्चा में रही वहीं दूसरी ओर लोगों ने दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के जब्बे को सलाम किया।
Tags
Gonda