गोण्डा - कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए पसका मेला आयोजन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। उक्त मेले के आयोजन के सम्बन्ध में जनपदवासियों को अवगत कराते हुए अपर जिला अधिकारी गोण्डा ने कड़ा आदेश जारी कर मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है। बता दें कि जिले के परसपुर क्षेत्र अंतर्गत पसका में सरयू घाघरा संगम पर प्रतिवर्ष पौष पूर्णिमा पर बड़ा मेला लगता था और जिले में अवकाश भी घोषित किया जाता था। लेकिन कोविड 19 के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने उक्त मेले के आयोजन पर रोक लगा दी गयी है।
Tags
Gonda