असामाजिक तत्वो पर पुलिस की बडी कार्यवाही,230 व्यक्ति गिरफ्तार

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अशान्ति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, वारण्टी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं अवैध शस्त्रों की बरामदगी तथा अवैध शराब के निष्कर्षण ,बिक्री व परिवहन के विरूद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिसके परिपेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी है।
  पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 230 अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया। जिसमें अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 373 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए तथा करीब 4,000 ली0 लहन नष्ट किया गया। अभियान के तहत कुल 4 अभियुक्तों के विरूद्ध शस्त्र अधि0 के अन्तर्गत तथा 05 वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। एन0बी0डब्ल्यू व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही में कुल 196 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। थाना को0 नगर से विभिन्न मामलों मे 35, को0 देहात से 12, इटियाथोक से 17, करनैलगंज से 13, परसपुर से 09, कटराबाजार से 12, वजीरगंज से 05, नवाबगंज से 15, छपिया से 23, खोड़ारे से 14, धानेपुर से 13, उमरीबेगमगंज से 08, कौड़िया से 12, तरबगंज से 11, खरगूपुर से 08, मनकापुर से 12, मोतीगंज से 11 अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही के अन्तर्गत पिछले 24 घण्टे में कुल-230 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अशांिन्त फैलाने वाले व अराजक तत्वो के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करते हुए इस अभियान को जारी रखने के निर्देश दिये है। 

बरामदगी-
01. अवैध शस्त्र (चाकू)- 04
02. अवैध शराब- 373 ली0
03. शराब भट्ठी- 02
04. 100 अल्प्रासेफ टेबलेट।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form