गोण्डा - आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शिवम पाण्डेय के गोंडा प्रथम आगमन पर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के गेट पर छात्र छात्राओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। छात्र छात्रओं को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सहमंत्री शिवम पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैं ही सम्भव है कि गोंडा जिले के एक गाँव मे रहने वाले एक किसान परिवार के बेटे को प्रदेश मे स्थान मिलना सम्भव है और जिस प्रकार से हम लोग छात्र छात्रओं की आवाज लगातार जिले स्तर पर उठा रहे थे अब उसे प्रदेश स्तर पर उठाएंगे हमारी पहली प्राथमिकता छात्र हित ही होगी चाहे उसके लिए हमे आन्दोलन प्रदर्शन या कुछ भी करना पड़े पहली प्राथमिकता हमारी छात्र हित ही होगी व जिला संयोजक सूरज शुक्ला ने बताया कि पूरे जिले के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है कि विद्यार्थी परिषद की गोंडा की टीम मैं भी गोंडा का भी नेतृतव रहेगा इसके लिए विद्यार्थी परिषद परिवार की तरफ से बहुत बहुत आभार व धन्यवाद व प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा संचालन कर रहे नगर मंत्री सुमित पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सह मंत्री का गोंडा नगर में आज रेलवे स्टेसन , फाउंटेन चौराहा ,एल बी एस चौराहा एल बी एस कॉलेज अम्बेडकर चौराहा 10 स्थानों पर कार्यकर्ताओ व आम छात्र छात्रओं के द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर एल बी एस कॉलेज के प्राचार्य रविन्द्र पांडेय मुख्य नियन्ता जितेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख भवानी भीख शुक्ला , एबीवीपी निवर्तमान तहसील संयोजक ओम प्रकाश तिवारी, जिला प्रमुख पवन कुमार शुक्ला, महेश शुक्ला, सुमित श्रीवास्तव,शुभम,आलोक पांडेय,विनय,व अजीत पांडेय, सभी लोगो ने खुशी जताते हुये बधाई दी
Tags
Gonda