बिना किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र वाले लोगों का भी होगा कोविड वैक्सीनेशन

बिना किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र वाले लोगों का भी होगा कोविड वैक्सीनेशन
गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि 18 वर्ष आयु एवं इससे अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जिनके पास व्यक्तिगत फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज नहीं हैं उनका भी कोविड वैक्सीनेशन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बिना किसी उपयुक्त दस्तावेज वाले भिखारी, खानाबदोश, विभिन्न धर्मों के साधु संत, जेल एवं मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों के कैदी, वृद्धाश्रम, पुनर्वास केन्द्र/शिविर में रहने वाले 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के पास कोई भी व्यक्तियों का टीकाकरण करने के लिए भारत सरकार द्वारा कोविन पोर्टल पर नई सुविधा विकसित की जा रही है। जिलाधिकारी ने इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form