गोण्डा - थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत आपसी विवाद में एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना देहात अन्तर्गत ग्राम लक्क्षीपुर निवासी भगवान दीन विश्वकर्मा को अंकित तिवारी पर आपसी विवाद में गोली मारने का आरोप लगा है। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। दी गयी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है, सीओ सदर का कहना है कि,मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है और विधिक कार्यवाही जारी है।
Tags
Gonda