करनैलगंज/गोण्डा - वेदांत की दुंदुभी बजाकर पूरे विश्व को भारतीय आर्ष ज्ञानपरम्परा,सर्वसमावेशी भारतीय मन,दार्शनिक चिंतन तथा सहज-स्वाभाविक आत्मीयता व बन्धुत्व से परिचित कराने वाले महापुरुष, दार्शनिक, प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द ए बी वी पी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाया। निवर्तमान तहसील संयोजक एबीवीपी ओमप्रकाश तिवारी की अगुवाई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में युवाओं के पथ प्रदर्शक मार्गदर्शक पूरे विश्व में परचम लहराने वाले स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर चर्चा की गई। कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्या, एनसीसी कैडेट राजाराम यादव, अनुपम मिश्रा, ओपी तिवारी, छात्रा शिखा सिंह, कोमल मौर्या,रूप नारायण सिंह एबीवीपी विभाग प्रमुख, मनमोहन सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, विमलेश तिवारी सहित प्रमुख शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
Gonda