गोण्डा - जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आर पी सिंह ने जिले के सभी शिक्षकों,अनुदेशकों,शिक्षामित्रों से मार्मिक अपील करते हुए कोविड काल मे सामाजिक दायित्वों के लिये आगे आने का आवाहन किया है। वर्तमान में कोविड की तीसरी लहर को देखते हुये उससे बचाव हेतु उन्होंने टीकाकरण को सर्वश्रेष्ठ उपाय मानते हुए टीकाकरण को जन आंदोलन का रूप देने की बात कही है। आरपी सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरण की समीक्षा हेतु जनपद की नोडल अधिकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती अनामिका सिंह जिले के तीन दिवसीय भ्रमण पर आ रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा भी सभी जनपदवासियों से टीकाकरण कराने हेतु मार्मिक अपील को संज्ञान में लेकर सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों तथा बेसिक शिक्षा परिवार के प्रत्येक सदस्य से अपील की गई है कि आप जहां भी निवास करते हैं वहीं के ग्राम वासियों को प्रेरित कर 15 से 18 वर्ष के किशोर,किशोरियों व पहले व दूसरे डोज़ से वंचित सभी ग्राम वासियों का टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कराकर इस महाअभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स या 60वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को दूसरा डोज 39सप्ताह पूर्व लग चुका है,उनको तीसरी बूस्टर डोज भी लगवाएं।बीएसए द्वारा जिले के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोईया को प्रेरित कर कहा गया है कि वह अपने निवास के ग्राम में घर-घर संपर्क कर इस अभियान में अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करते हुए इस महाअभियान मे भागीदार बनें। उन्होंने उसकी प्रगति से प्रतिदिन शाम को अपने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अवगत कराने को कहा है।आरपी सिंह ने बताया कि उस मुहिम में सक्रिय सहयोग करने वाले गुरुजनों को सम्मानित भी किया जायेगा।
Tags
Gonda