करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बालपुर चौकी के अंतर्गत मार्ग दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पीएम के लिए गोण्डा भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालपुर पुलिस चौकी के निकट दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में 20 वर्षीय समीर निवासी ग्राम पतिसा की मौत दर्दनाक हो गई,जबकि अंकित पुत्र कृपाराम निवासी पड़रिया मर्दन सिंह पुरवा गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Tags
Gonda