गोण्डा - सौतेले बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सिसई जोगा गांव में एक युवक ने सौतेली माँ की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया शिवाकांत पुत्र स्वामी प्रसाद (उम्र 25 वर्ष) नशे की हालत में अपनी सौतेली मां की पिटाई कर दी जिससे वह गम्भीररूप से घायल हो गयी। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Gonda