गोण्डा - शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। ततपश्चात परेड ने शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगाई । परेड के दौरान अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वाड व पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अपने-अपने वाहनों में आवश्यक दंगा निरोधी उपकरण रखने एवं covid-19 से बचाव हेतु सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, समय समय पर हाथो को सेनिटाइज करने व स्वयं को बचाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया ।
Tags
Gonda