गोण्डा - शनिवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु ड्यूटी पर लगे समस्त अधि0/कर्मचारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्र0नि0/थानाध्यक्ष आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर दोनों पालियों में संपन्न होने वाली परीक्षा को शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे अगर किसी परीक्षा केन्द्रो पर ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल के अतिरिक्त अन्य पुलिस बल की आवश्यकता प्रतीत होती है तो सम्बन्धित थानों से पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही स्वाट/सर्विलांस टीम को जनपद में परीक्षा प्रश्न पत्रों के खरीद फरोक्त में संलिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए परीक्षा की पारदर्शिता भंग ने होने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी बताया गया कि आने-जाने वाले परीक्षार्थीगणों को परिवहन सुविधा निःशुक्ल है जिससे आवागमन में कही किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न होने पाए तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/प्रभारी यातायात को आने-जाने वाले स्थानों पर जाम की स्थित न उत्पन्न होने हेतु भी निर्देशित किया गया।
Tags
Gonda