गोण्डा - विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न टीमों के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे संबंधित आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने व समय से तैयारियां पूर्ण कर लेने की हिदायत दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय एवं लेखा, ईवीएम एवं वीवीपैट व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लेखन एवं निर्वाचन सामग्री, सांख्यिकीय सूचना, प्रेक्षक व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था, टेंट आदि व्यवस्था, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट व शांति सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन कंट्रोल रूम, शिकायत एवं सी-विजिल एवं प्रकोष्ठ, मीडिया प्रभारी, इंफार्मेशन टेक्नालाजी एवं कंप्यूटराइजेशन व्यवस्था, ईवीएम व अन्य प्रशिक्षण व्यवस्था, जिला निर्वाचन प्लान, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी व सीसीटीवी कैमरा एव वेबकास्टिंग कम्युनिकेशन प्लान, कार्मिक कल्याण, प्रोटोकाल, कोविड प्रबन्धन व्यवस्था, संवेदनशील बूथों आदि की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं से सम्बन्धित प्रबन्धन, एएमएफ व ईएमएफ व्यवस्था के प्रभारी अधिकारियों को उनसे समबन्धित तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया तथा निर्देश दिए कि सभी प्रभारी अधिकारी आयोग की गाइड लाइन के अनुसार युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दें।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 2915 बूथों के सापेक्ष लगीाग 16 हजार मतदान कार्मिकांे की आवश्यकता होगी। 25 प्रतिशत बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। कार्मिक प्रशिक्षण हेतु 80 मास्टर ट्रेनर तथा 100 जनरल ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है। इसके अलावा सभी फील्ड लेवल वर्कर्स को कोविड की बूस्टर डोज लगवाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन मे लगने वाले हर कर्मचारी को कोविड की प्रथम या दूसरी डोज लग जाय तथा जिनको दोनो डोज पहले से लग गई है उन्हें बूस्टर डोज जरूर लगवा दें।
व्यय अनुवीक्षण के लिए उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि वे तत्काल एफएसटी, वीएसटी,एसएसटी टीमों को सक्रिय कर विधानसभावार व्यय का ब्यौरा अपडेट कराना शुरू कर दें। वेबकास्टिंग कराए जाने वाले बूथों की लिस्ट तैयार कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जायं। मतदान कार्मिकों को ले जाने व लाने के लिए आवश्यक वाहनों के अनुसार मांग कर ली जाय तथा वाहन स्वामियों को समय से नोटिस भी प्राप्त करा दी जाय।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के प्रभारी अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाएं। मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के प्रभारी सीआरओ को निर्देशित किया क तत्काल एमसीएमसी कमेटी को सक्रिय कर सभी कार्मिकों को जिम्मेदारी दें तथा विशेषकर सोशल मीडिया की सघन मॉनिटरिंग शुरू करा दें।
उन्होंने अन्य सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोग के निर्देशों को अच्छी तरह से समझ लें तथा उसके अनुरूप अपनी तैयारी सुनिश्चित करायें।
उक्त बैठक के जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ कार्मिक प्रशिक्षण व मतदान कार्मिकों के रवानगी स्थल टामसन कालेज तथा मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम हेतु गल्ला मण्डी पहुंचकर जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक प्रबन्ध के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीआरओ जयनाथ यादव, एडीएम सुरेश सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सभी उपजिलाधिकारी तथा प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda