गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समय-समय पर गोष्ठी कर जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को मित्र पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने तथा आम जनमानस की समस्याओं को सुन त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे है। इन्ही दिशा निर्देशों के क्रम में गोण्डा पुलिस ने बिछडे हुए पति को उसकी पत्नी से मिलवाया।
दिनांक 11.01.2022 को थाना को0 देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खोरासा में रंजीत कुमार नाम का एक अर्द्धविक्षिप्त व्यक्ति मिला था जो पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला था और पिछले 05 वर्षो से केरला में रहता था। पत्नी और बच्चों से न मिल पाने के कारण अर्द्धविक्षित सा हो गया था तथा हर औरत को देखकर मेरी पत्नी मेरी पत्नी कहता था। पुलिस को उसके पास से एक डायरी मिली थी जिसमें कुछ मोबाइल अकिंत थे। अंकित मोबाइल नम्बरों में से चौकी खोरासा पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के पत्नी के मोबाइल नम्बर की जानकारी कर बुलाया गया था। सूचना पाकर पत्नी सीता देवी चौकी खोरासा आज दिनांक 12.01.2022 को पहुॅची तथा अपने बिछड़े पति को पाकर गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्य से आमजनमानस मे गोण्डा पुलिस की काफी सराहना हो रही है।
Tags
Gonda