गोण्डा - विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्विघ्न, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर अपराधियों के विरूद्ध डीएम मार्कण्डेय शाही का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। डीएम श्री शाही ने आपराधिक कृत्यों में संलिप्त जिले के 52 शस्त्र लाइसेन्सियों लाइसेन्स निरस्त कर दिए हैं तथा लगभग 200 से अधिक लाइसेन्सियों के लाइसेन्स निलंबित करने की कार्यवाही की है जिससे अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री शाही ने बताया कि विभिन्न अपराधों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध यह कार्यवाही की गई जिसमें थाना तरबगंज अन्तर्गत ग्राम शुक्लनपुरवा उमरापुर निवासी प्रमोद शुक्ला, दूबेपुरवा मौजा पकड़ी निवासी राधेश्याम दूबे, ग्राम शीशव थाना तरबगंज निवासी कुबेेरनाथ तिवारी, थाना कोतवाली नगर साहबगंज निवासी उमेश सिंह, मुन्ननखां चैराहा निवासी डा0 अहमर जावेद, पूरे शिवाबख्तावर निवासी श्रीमती गुड्डन तिवारी, थाना उमरीबेगमगंज निवासी अजय प्रताप सिंह, ग्राम सुखमन पुरवा मौजा ऐसी परसौली थाना उमरीबेगजगंज निवासी श्रवण कुमार सिंह, ग्राम सुखमन पुरवा मौजा ऐसी परसौली थाना निवासी अशोक कुमार सिंह, ग्राम जबर नगर थाना उमरी निवासी दुर्गा प्रसाद शर्मा, थाना कटरा बाजार अन्तर्गत कस्बा कटरा बाजार निवासी सुहेल अहमद, निसार अहमद, ग्राम बमडेरा निवासी उदय प्रताप तिवारी, ग्राम रायपुर निवासी राम प्रकाश पाण्डेय, ग्राम निन्दूरा निवासीगण मुहम्मद कलीम अहमद, राजकुमार गौतम, सफीक अहमद, रियाज हुसैन, मुसीम अहमद, गयासुद्दीन, जबर अहमद, नवीउद्दीन व अब्दुल रहमान, तकी अहमद ग्राम खिन्दूरी, ग्राम अल्हारपुरवा निवासी शहजाद खां के लाइसेन्स निरस्त किए गए हैं।
इसी प्रकार थाना मोतीगंज अन्तर्गत ग्राम सिंगारी मौजा डुड़ाव निवासी महेश कुमार तिवारी, ग्राम काजीदेवर थाना मोतीगंज निवासी सुशील कुमार शुक्ला, ग्राम दलपतपुर निवासी राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, ग्राम खतहवा मौजा बनकटी सूर्यवली सिंह निवासी लखपति शुक्ला, सीहागांव मोतीगंज निवासी सदानन्द मिश्रा, एकमा थाना मोतीगंज निवासी फौजदार, थाना परसपुर पसका निवासी सूर्य प्रकाश जायसवाल, देवेन्द्र कुमार तिवारी पूरे तिवारी थाना परसपुर, सुशील कुमार सिंह उर्फ दद्दन सिंह चन्दापुर गुरेटी परसपुर, संत बहादुर सिंह पसका परसपुर, राम कुमार गुप्ता करनपुर छपिया, राधेश्याम चतुर्वेदी बखरौली भुइगंवा छपिया, लक्ष्मी नरायन चांदमऊ हरनाटायर मनकापुर, राम रतन गोस्वामी कुंवरपुर अमरहा करनैलगंज, तेज बहादुर सिंह घरकुइंया करनैलगंज, वरूण कुमार शुक्ला उर्फ रानू नरायनपुर वाली कोतवाली देहात, मायाराम पाण्डेय बनकटवा मौजा कल्यानपुर कौड़िया, दिनेश प्रताप सिंह भगहरिया पूरे मितई कौड़िया, मो0 रफीक नरहरपुर खोड़ारे, मो0 रफीक नरहरपुर खोड़ारे, नूर मोहम्मद वाजिदपुर बढ़या खोड़ारे तथा जिलेदार सिंह पुत्र कुवार बहादुर सिंह ग्राम गोसेन्द्रपुर थाना इटियाथोक का शस्त्र लाइसेन्स निरस्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि निरस्तीकरण की कार्यवाही के अलावा लगभग 200 शस्त्र लाइसेन्सियों के शस्त्र लाइसेन्स निलम्बन की कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त आदेश दिए हैं कि जिन शस्त्र लाइसेन्सियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त या निलंबित किए गए उनका शस्त्र तत्काल अभिरक्षा में लेते हुए मालखाने में जमा कराना सुनिश्चित करें।
Tags
Gonda