करनैलगंज/गोण्डा - जिलाधिकारी के तमाम कड़े आदेशों के बावजूद भी कोटेदार सुधरने को तैयार नहीं हैं,या यूँ कहें कि कोटेदारों में तनिक भर भी भय नहीं दिख रहा है। दिनदहाड़े ट्राली पर लदा खाद्यान्न जो बिक्री के नियत से अनोखे अंदाज में ऊपर से धान और उसके नीचे खाद्यान्न रखकर ले जाया जा रहा था जिसे आज प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया और ट्राली पर लगा खाद्यान्न कोतवाली लाया गया। अभी बीते शुक्रवार को जिला अधिकारी डॉ मार्कंडेय शाही द्वारा पांच कोटेदारों की दुकानें निलम्बित कर निशुल्क खाद्यान्न वितरण को लेकर के कड़ी चेतावनी जारी कर कहा गया था कि यदि कोटेदारों द्वारा निशुल्क खाद्यान्न में घटतौली, बिक्री या किसी तरह की अनियमितता बरती गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। लेकिन डीएम द्वारा जारी आदेश के दूसरे ही दिन दिनदहाड़े ट्राली पर लगा 40 बोरा खाद्यान्न कर्नलगंज नवाबगंज मार्ग स्थित नचनी ब्रम्हबाबा स्थान के पास तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक द्वारा पकड़ा गया और ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे खाद्यान्न को कोतवाली लाया गया। मामले में तहसीलदार पुष्कर मिश्रा का कहना है कि सूचना के आधार पर खाद्यान्न पकड़ा गया है और पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि बालेश्वर त्रिपाठी का फोन उठा ही नही बड़ी मुशिकल से कई बार मिलाने पर फोन उठा तो उन्होंने बताया कि अभी जांच की जा रही है सरैया गांव जांच हेतु जा रहा हूँ,अभी कुछ देर में पता चल जायेगा। लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद जब सवा पाँच बजे उनसे जानकारी के लिये सम्पर्क किया गया तो दो फिर उन्होंने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा, दुबारा मिलाने पर जब बात हुई तो फिर अलाप अभी जाँच चल रही है। अब पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणित्रिपाठी की जांच कब तक चलेगी ? इसका कोई अंदाजा नहीं। निशुल्क्क खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी को लेकर डीएम द्वारा जारी कियेे गये निर्देश केेे अनुपालन का भी शायद उन्हें स्मरण नहीं। ऐसी स्थिति में उनकी जांच प्रक्रिया भी सवालिया घेरेे में है।
Tags
Gonda