गोण्डा - जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में 30 जनवरी,2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा जायेंगा। उक्त जानकारी श्री मार्कण्डेय शाही ने दी है। उन्होंने बताया कि मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर दी जायेंगी। सायरन की आवाज समाप्त होते ही जो व्यक्ति जहा रहेंगा, वही खड़ा होकर दो मिनट का मौन रखेगा।
उन्होने जनपदवासियों से अपील किया है कि 30 जनवरी,2022 को 11:00 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित करें।
Tags
Gonda