एसपी के निर्देश पर कर्नलगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही,17 लाख रु.का माल कराया वापस

गोण्डा - विगत 5 जनवरी को ट्रान्सपोर्ट वेसकाॅन कम्पनी जनपद उन्नाव के लेखाधिकारी सुशील पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के समक्ष जनसुनवाई के समय प्रस्तुत होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि हिन्दुस्तान यूनीलीवर  लिमिटेड कम्पनी का करीब 17 लाख रूपये का समान अपने ट्रान्सपोर्ट जनपद उन्नाव से दिनांक 16.12.2021 को थाना करनैलगंज अन्तर्गत कस्बा बालपुर स्थित श्याम किराना स्टोर को भेजा गया था। ट्रक चालक द्वारा उक्त माल को अवध एजेन्सी बालपुर सुधीर कुमार पाण्डेय के यहाॅ उतार दिया गया था। ट्रान्सपोर्ट कर्मी सुशील पाठक द्वारा जब अवध एजेन्सी के संचालक से सम्पर्क किया गया तो अवध एजेन्सी के संचालक द्वारा बताया गया कि मेरा हिन्दुस्तान यूनीलीवर से कुछ लेन देन का पैसा बाकी है। इसी लिए मैने माल रोक लिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को समस्त माल वापस कराने हेतु  निर्देशित किया गया था। 
उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त समस्त माल ( साबुन, चाय, फूड्स, क्रीम, शैम्पू, पेस्ट आदि) को महज 24 घण्टे के अन्दर ही ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के एकाउन्टेट सुशील पाठक को वापस कराया गया। समस्त माल सकुशल वापस पाकर ट्रान्सपोर्ट कम्पनी का एकाउन्टेट सुशील पाठक द्वारा गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस सराहनीय कार्य की आमजन मानस में भूरी-भूरी प्रसंशा हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form