करनैलगंज/ गोण्डा - सार्वजनिक मार्ग बंद किये जाने से आक्रोशित महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मार्ग खुलवाने की मांग की। मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोनवा के बाबू पुरवा का है। गांव निवासी सन्दीप,सुरज,मोनू तथा रामू समेत अन्य लोगो द्वारा हस्ताक्षरित शिकायती पत्र में कहा गया है कि विपक्षी कमल किशोर ,राज किशोर व नवल किशोर द्वारा सार्वजनिक मार्ग को बंद करके रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है । शिकायती पत्र पर एसडीएम ने करनैलगंज पुलिस को जांच कर रास्ता खुलवाने का निर्देश दिया है।
Tags
Gonda