सहकारी बैंक से भुगतान न होने से 16 जिला सहकारी बैंक समन्वय एवं संघर्ष समिति नाराज
बहराइच- 16 जिला सहकारी बैंक समन्वय एवं संघर्ष समिति के तत्वाधान में सिविल लाइन्स, बहराइच में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, 16 जिला सहकारी बैंक समन्वय एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार वर्मा ने बताया कि समिति के सदस्यों के खाते जिला सहकारी बैंक लि0 बहराइच की विभिन्न शाखाओं में खुले हुए हैं जिसमें अभी पेंशन और बचत की धनराशियां जमा हैं, बैंक के खस्ताहाल होने के कारण खाता धरकों का भुगतान उनकी आवश्यकता के अनुसार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बैंक को पन्द्रह अन्य जिला बैंकों के साथ, वर्ष 2015 में केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा नाबार्ड ने रू0 2300 करोड की आर्थिक सहायता इस उद्देश्य से दी थी कि कमजोर बैंको को विकसित किया जा सके, खाताधारकों का उनकी आवश्यकता के अनुसार भुगतान कर उनका विश्वास जीता जा सके और व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता मिल सके। यह भी ज्ञात हुआ कि प्राप्त सहायता राशि को अपने बल के प्रभाव से उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक ने कम ब्याज पर जबरन जमा कराकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने में लगाया है और बहराइच सहित सभी कमजोर बैंको की लेखा पुस्तिकों में लेखा पारित करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस जनपद से ही प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री के रूप में श्री मुकुट विहारी वर्मा खाताधारकों की परेशानियों की अनदेखी कर रहे हैं और सहायता राशि अवमुक्त कराने के प्रति निजीकरणों से उदासीन हैं।
विगत 2 जनवरी 2022 को लखनऊ में जिला बैंकों के ग्राहकों, जनप्रतिनिधिओं और स्वयं सेवी संगठनों के सदस्यों की बैठक आहूत की गयी थी और मंच गठित किया गया, इस मंच ने सहायता राशि मय ब्याज के जिला बैंकों को वापस नही की जाती है अथवा प्रदेश के सभी जिला बैंकों को शीर्ष बैक में विलीन करने की प्रक्रिया को गति नही प्रदान की गयी तो सभी प्रभावित जिला बैंको के ग्राहक समय-समय पर धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन का प्रेषण करते रहेंगे और सरकार को इस बात के लिए बाध्य करेंगे कि निक्षेपकर्ताओं की गाढ़ी कमाई की बचत राशियां दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
Tags
Bahraich