आयोग की अनोखी व्यवस्था,फार्म 12 डी भरकर वृद्धजन करेंगे मतदान

करनैलगंज/ गोंडा- चुनाव आयोग ने पहली बार वृद्ध व दिव्यांगजन की सुविधा हेतु एक सराहनीय व्यवस्था की है जिससे वह घर से ही मतदान में हिस्सा ले सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए उपजिलानिर्वाचन अधिकारी हीरालाल ने बताया कि अब तक सरकार में आवश्यक सेवाएं देने वाले लोगों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की व्यवस्था थी लेकिन इस विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को भी सहूलियत देने का प्रावधान किया गया है। उनके मुताबिक इस बार विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट का अलग से बूथ बनाया जायेगा। उस पर पीठासीन स्तर का अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। बताया गया कि करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक की उम्र के 5717,दिव्यांग 2574 व सर्विस वोटर की संख्या 286 है। वहीं कटरा बाजार में 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले  6371, दिव्यांग 4216 व सर्विस वोटर की संख्या 188 है। सर्विस वाले मतदाताओं के सम्बन्धित कार्यालय में आन लाइन पोस्टल बैलेट भेजा जायेगा। जहां से वह भारतीय डाक विभाग के माध्यम से वापस भेजेंगे। वही वृद्ध व दिव्यांग के यहां फार्म 12 डी भेजा जायेगा उन्हें 5 दिवस के अंदर फार्म भरकर वापस करना होगा। उसमे उन्हें दो विकल्प दिया जायेगा। जिसमे घर पर व मतदान केंद्र पर मतदान करने की सहमति देनी आवश्यक होगी। पांच दिवस में 12 दी फार्म वापस के बाद ही इस पर कोई विचार होगा। ततपश्चात उस पर विचार किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form