करनैलगंज/गोण्डा - गोण्डा -लखनऊ हाइवे अन्तर्गत चौरी चौराहे के पास स्थित एच डी पी एल प्लान्ट के पास बलरामपुर से लखनऊ की ओर जा रही कार व गोण्डा से करनैलगंज की तरफ आ रहे बाइक सवार में भिड़न्त हो गयी। दर्दनाक हादसे में बाइक पर बैठे काशीपुर गांंव निवासी कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहन आगे पीक्षे आ रहे थे। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये तथा कार में बैठी दो महिलाओं को भी चोटें आयी हैं। फिलहाल दुर्घनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस कोतवाली ले आयी है तथा गम्भीर रुप से घायल घायल व्यक्ति का गोण्डा में इलाज चल रहा है। मृतक पक्ष की ओर से कार चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
Tags
Gonda