करनैलगंज/गोण्डा - सरयू डिग्री कालेज में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सदर विधायक गोण्डा प्रतीक भूषण सिंह ने माँ सरस्वती जी और हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान कालेज प्राचार्य डॉ आर बी सिंह ने अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एन सी सी कैडेट के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा,अजय सिंह ब्लाक प्रमुख परसपुर, संदीप सिंह शाहपुर,अजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विवेक सिंह जिला पंचायत सदस्य, वासुदेव सिंह चेयरमैन परसपुर समेत अन्य अतिथियो का अभिनंन्दन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर तथा सीनियर फाइनल का एक एक मैच हुआ । सभी विजेता को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय,बी ई ओ ,पी आर डी आयुष वर्मा और आफिशियल टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया । इस अवसर पर अशोक सिंह, परमेश्वर सिंह, गुड्डू सिंह मसौलिया, आशीष सिंह मसौलिया ,बब्बू सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda