करनैलगंज: डम्फर की चपेट में आकर बाल-बाल बचे मौहर निवासी बब्बन सिंह के भाई शिक्षक अशोक सिंह

जाको राखे साईंयां मार सके न कोय। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।।

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पँचायत मौहर निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ बब्बन सिंह के छोटे भाई अशोक कुमार सिंह (शिक्षक ) बुधवार को सड़क हादसे में उस समय बाल - बाल बचे जब रेलवे क्रासिंग के खुलने पर भारी जाम में फँसे लोग एकाएक निकलने की जल्दबाजी करने लगे । दुर्घटना गोण्डा-लखनऊ हाइवे अंतर्गत जँहगिरवा रेलवे क्रासिंग पर उस वक्त घटी जब मौहर गाँव निवासी शिक्षक अशोक कुमार सिंह किसी कार्यवश अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से करनैलगंज की तरफ आ रहे थे,इसी बीच रेलवे क्रासिंग के खुलते ही एक डम्फर चालक ओवरटेक करने के चक्कर में अशोक सिंह को चपेट में ले लिया,गनीमत बस इतनी थी कि बाइक सवार अशोक सिंह दूसरी तरफ गिरे लेकिन उनकी बुलेट डम्फर की चपेट में इस तरह आयी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार को जँहगिरवा रेलवे क्रासिंग पर बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई।घटना की सूचना पर पँहुची भंभुवा पुलिस ने डम्फर व उसके चालक को अपनी हिरासत में ल लिया। दुर्घटना की सूचना पाकर अशोक सिंह से मिलने व उनका कुशल जानने के लिये लोग फोन पर फोन करने लगे तो वहीं उनके मौहर स्थित आवास पर सगे सम्बन्धियों का आना जाना शुरू हो गया। इस दौरान सभी लोग ईश्वर को धन्यवाद देते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form