कटरा बाजार/गोण्डा - ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार पर आयोजित तीन दिवसीय शारदा विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आज संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विद्यालय से आये शिक्षकों को ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षित करने की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए व उनके छूटे हुए पाठ्यक्रम को पूरा करने व;उनके पाठ्यक्रम में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा की गई व प्रशिक्षित किया गया कि किस प्रकार हम ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ सकते हैं प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी कटरा बाजार आर पी सिंह द्वारा विशेष उद्बोधन दिया गया तथा बताया गया की ड्रॉपआउट बच्चे भी हमारे समाज का अंग है उनके विशेष प्रशिक्षण की जिम्मेदारी पूर्णता हमारा दायित्व व कर्तव्य बनता है सरकार की मनसा अनुरूप हमें विशेष अभियान चलाकर ड्रॉपआउट बच्चों का चिन्हित करके उनका नामांकन कराना है प्रशिक्षण में शिव प्रसाद यादव ए आर पी इंग्लिश कटरा बाजार द्वारा बताया गया की शासन द्वारा ड्रॉपआउट बच्चों के लिए 9 माह का एक संघनित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जिसके द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार से शिक्षण करके शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ सकते हैं व ए आर पी भजनलाल द्वारा ड्रॉपआउट बच्चों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत कराया गया तथा निवेदन किया गया कि सभी पात्रों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य दिलाया जाये। इस दौरान प्रशिक्षक अनिल कुमार पांडे व शिवार्चन सिंह ने अपने-अपने विषयों का प्रशिक्षण दिया व पाठ्यक्रम को रोचक ढंग से पढ़ाने की विभिन्न गतिविधियां कराई प्रशिक्षण में महेश्वर बक्स सिंह, दिनेश बाबू, दिनेश शर्मा, रंजीत यादव, कृष्ण गोपाल नायक, नरेंद्र सिंह मुरली मनोहर शुक्ला, इंद्रसेन मिश्रा, श्रीमती माया देवी,साकेत मिश्रा,अरविंद तथा कुमार शुक्ला का विशेष प्रतिभाग रहा।
Tags
Gonda