गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वारण्टी(NBW), मुकदमों में वांछित, इनामिया अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे। पिछले 24 घण्टे में चलाये गये विशेष अभियान में जनपदीय पुलिस द्वारा वारण्टी(NBW), मुकदमों में वांछित अभियुक्तो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घण्टे में कार्यवाही करते हुए वारण्टी(NBW), वांछित, इनमिया,गैंगेस्टर व निरोधात्मक कार्यवाही में कुल- 77 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा, जिससे जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनी रहे।
Tags
Gonda