गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में थाना परसपुर पुलिस ने मु0अ0स0 – 331/21 धारा 429 भादवि 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 व 207 एमवी एक्ट से सम्बन्धित वांछित दो अभियुक्तों 01. नूर मोहम्मद, 02 बकरीदी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. नूर मोहम्मद पुत्र नईम नि0 भयापुरवा मौजा मधईपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
02. बकरीदी पुत्र मोलहा नि0 भयापुरवा मौजा मधईपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0स0 – 331/21 धारा 429 भादवि 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 व 207 एमवी एक्ट थाना परसपुर गोण्डा
02. मु0अ0सं0- 337/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 338/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 02 अदद नाजायज चाकू ।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. उ0नि0 रणजीत यादव मय टीम
Tags
Gonda