करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अपने कारनामों को लेकर आज एक बार फिर सुर्खियों में दिखा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उस समय खलबली मच गयी जब वहाँ कार्यरत व चर्चित स्टाफ नर्स पर लगे गम्भीर आरोप की जाँच करने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपनी जाँच टीम के साथ अचानक पहुँच गये। सबसे पहले जाँच टीम ने आरोपी स्टाफ नर्स सरिता के कमरे पर पहुँचकर मौके की हकीकत देखी। इस दौरान सीएचसी पर तैनात कर्मियों में हड़कंप देखने को मिला इस बीच लोग एक दूसरे से काना फुसकी करते रहे। जाँच टीम ने सीएचसी में अन्य कई विन्दुओं पर बारीकी से छानबीन की। मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ घनश्याम सिंह का कहना सीएचसी में तैनात एक नर्स पर घर पर डिलीवरी कराने की शिकायत की जाँच चल रही है। फिलहाल कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
Tags
Gonda