करनैलगंज/गोण्डा - सरकार के तमाम निर्देशों व कोशिशों के बावजूद भी बेसहारा पशुओं की स्थिति जैसी की तैसी है और सड़क पर घूम रहे बेसहारा जानवर राहगीरों की मुसीबत का कारण बनते जा रहे हैं,आये दिन इन बेजुबानों से टकराकर किसी की मौत हो जाती है तो कोई गम्भीररूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा कराहता दिखता है। गुरुवार को गोण्डा- लखनऊ हाइवे पर दो अलग-अलग दुर्घटनायें बेसहारा घूम रहे पशुओं से टकराकर हुईं जिसमें पहली दुर्घटना बालपुर चौकी अंतर्गत रेरुवा के पास घटित हुई जिसमें सांड से टकराकर एक कार के पलटने से वाहन में बैठा परिवार चोटहिल हो गया जिसे पुलिस द्वारा इलाज हेतु गोण्डा भेजवाया गया। वहीं दूसरी दुर्घटना सागर चौपाल से कुछ ही दूरी पर घटित हुई जिसमें करनैलगंज क्षेत्र जाने माने शिक्षक व कबि याकूब पड़रिया गांव निवासी सिद्दीकी अज्म का परिवार बाल बाल बचा। मिली जानकारी के मुताबिक याकूब सिद्दीकी के छोटे भाई सज्जन पूरे परिवार के साथ गोण्डा जा रहे थे तभी सागर चौपाल के पास सांड उनकी कार से टकरा गया इसी बीच पीक्षे से आकर एक चौपहिया वाहन भी टकरा गया जिससे उनकी कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई । लेकिन कुशल था कि वाहन में बैठे लोग बच गये।
Tags
Gonda